विभाग और विधायक से बेखौफ ठेकेदार

मुहम्मदाबाद – एनएच 31 स्थित शाहनिन्दा से सेमरा होते शेरपुर को जाने वाली सड़क करीब दो वर्ष से पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील है। ग्रामीणों की काफी मांग पर विभाग की ओर से इस बीच गड्ढा मुक्त कराने का कार्य शुरू कराया गया। गड्ढा मुक्ति के नाम पर क्षतिग्रस्त भाग में ईंट का टुकड़ा डालने के बाद नाम मात्र की गिट्टी छिड़ककर छोड़ दिया गया है। इससे लोग आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। ग्रामीणों की मांग जख्म पर मरहम छिड़कने की थी लेकिन विभाग नमक छिड़कर चला गया। वर्ष 2016 में आई बाढ़ के दौरान शाह¨नदा से आगे मठिया गांव के पास, गोलाघाट पुलिया, बसाउकापुरा गांव , बच्छलपुर मोड़,सेमरा गांव के पश्चिम मोड़ के पास सड़क टूटकर काफी क्षतिग्रस्त हो गई। सड़क के क्षतिग्रस्त होने से लोगों का आवागमन काफी नारकीय हो गया। सड़क के गड्ढों में गोलाघाट व बसाउकापुरा के पास आए दिन बाइक व साइकिल सवार गिरकर घायल हो रहे है।

Leave a Reply