विरनो , चाचा ने भतीजो को कुल्हाड़ी से काट डाला
गाजीपुर-विरनो थाना के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बाजेपुर निवासी घनंजय राजभर ने अपने घर के बाहर खेल रहे भतीजे रवि राजभर 9 वर्ष और अमर नाथ राजभर 11 वर्षीय को खेल ने से मना किया। दोनो बच्चे चाचा की बात को अनसुना कर खेलने मे लगे रहे । दोनो बच्चो के माँ और बाप संजय राजभर धान के खेत मे काम करने गये थे। अपनी बात को बच्चों द्वारा अनसुना करने से नाराज चाचा धनंजय ने घर मे रख्खी कुल्हाड़ी से अमरनाथ पर प्रहार पर प्रहार करने लगा यह देख रवि घर के अन्दर भागा लेकिन निर्दयी चाचा ने रवि पर भी प्रहार करने लगा। दोनो बच्चों को ग्रामीणो के सहयोग से जिला चिकित्सालय लाया गया।
डाँक्टरो ने अमर नाथ को मृत घोषित कर दिया। रवि का उपचार चल रहा है।