विवाहिता ने क्यों किया अत्महत्या ?

गाजीपुर-विरनो थाना क्षेत्र के भड़सर गांव निवासी बृजेश त्यागी के बेटे अनीश की पत्नी श्वेता देवी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बताया गया है कि अनीश की शादी 2015 में आजमगढ़ जनपद के सुरजी गांव निवासी अजय श्रीवास्तव की सुपुत्री श्वेता से हुई थी। एक साल बाद आपरेशन से मऊ के एक निजी अस्पताल में बच्चा पैदा हुआ। कुछ ही घंटों के बाद बच्चे की मौत हो गयी। श्वेता की तवियत खराब हो गयी। चिकित्सकों ने उपचार कर श्वेता की जिंदगी को बचा लिया। कुछ दिन बाद जब उसे होश आया तो अपने बच्चे को देखने के लिए बेचैन हो गयी।किसी ने बता दिया कि उसके बच्चे का देहान्त हो गया। वह सुनकर अपने बच्चे के वियोग में दिमागी संतुलन बिगड़ गया और वह परेशान रहने लगी। वह सभी से यहीं कहती थी कि यदि उसका बच्चा उसे नहीं मिला तो वह जान दे देगी। लाख समझाने के बाद भी उसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं हुआ। बीते सोमवार की शाम उसने अपने कमरे में लगे सिलिंग फैन से फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। काफी देर बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई। घटना से गांव में कोहराम मच गया। मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गये। आपसी समझौत के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।