विवाहित की संदिग्ध मौत,भाई को हत्या की आशंका

गाजीपुर-मरदह थानाक्षेत्र के एक गांव मे संग्दिध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गयी। मायके वालों ने हत्या की शंका व्यक्त करते हुए हत्यार का आरोप लगाया है। रीना पुत्री देवनाथ राम निवासी बबुआपुर थाना – सरायलखन्सी ,जिला मऊ जिसकी शादी सन् 2005 में गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव निवासी केशव राम पुत्र श्यामा के साथ हुई थी। रीना का पति केशव बाहर कमाने गया है , रीना अपने तीन बच्चों के साथ ससुराल में रहती थी। 12अप्रैल को बच्चों को छोड़कर किसी परिचित के साथ मायके के लिए निकली लेकिन पहुँची नहीं ,13 अप्रैल को रीना के भाई लखन्दर के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया कि आपकी बहन का एक्सीडेंड हो गया है वह आजमगढ़ जिले के निजी अस्पताल में भर्ती है। परिजन तुरंत पहुँचे तो वहां रीना हालत गंभीर होने पर डाक्टरो ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहां चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। इस सम्बध में रीना के भाई लखन्दर राम ने अपने बहन की हत्या का आशंका व्यक्त करते हुए, जखनियां थाना क्षेत्र के पनिकसा गांव निवासी बलिराम राम पुत्र परदेशी राम के खिलाफ लिखित तहरीर थाने में दिया । इस सम्बध में कासीमाबाद क्षेत्राधिकारी डां ० कृष्णकांत सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।रिपोर्ट दर्ज हो गयी है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की स्थिति साफ होगी।

Leave a Reply