विवाहित के अत्महत्या का रहस्य ?
गाजीपुर –बिहार के ठकुरा थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी सुमन जायसवाल (22) की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व भांवरकोल थाना क्षेत्र के कनुआन निवासी पंकज जायसवाल के साथ हुई थी। दिन में करीब एक बजे सुमन की सास कमला देवी जब सुमन के कमरे में गई तो देखा कि पंखे में गमछा के सहारे उसका शव लटक रहा था। यह देख वह चिल्लाने लगी। आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग भी वहां पहुंच गए। घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के संबंध में मृतका के परिवार वालों से पूछताछ की। इसके बाद लोगों की मदद से शव को नीचे उतरवाकर उसे कब्जा में लेकर थाना लाई। इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के पिता, जो सूरत में रहकर काम करते हैं, उन्हें घटना की सूचना दे दी गई है। आने पर यदि उनकी तरफ से कोई तहरीर मिलती है तो मामले की छानबीन की जाएगी। घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा होती रही है।