गाजीपुर -आज विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के मैदान में आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी गाजीपुर के०बालाजी द्वारा महात्मा गांधी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत एवं मंच पर आसीन मुख्य अतिथी व विशिष्ट अतिथि गण को माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आज विश्व शौचालय दिवस पूरे भारतवर्ष में मनाया जा रहा है और हमारा भी दाईत्व है कि जनपद के लोगों को खुले में सौच करने से हतोत्साहित करें। खुले में सौच करने से आमजनों को होने वाले बिभिन्न रोगों से अवगत करायें। आज यहां विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित योजनाओं की जानकारी हेतु पंपलेट के माध्यम से जन जन तक पहुंचाई जा रही है उसे पढ़ने और समझने की जरूरत है जिसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर भयंकर सिह यादव, रविन्द्र राय,डा०शमीम सिद्दीकी, सीडीओ हरिकेश चौरसिया, डीपीआरओ लाला जी दुबे सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम प्रधान उपस्थित थे।
