विहार के उप मुख्यमंत्री के गार्डो ने पत्रकारों को पीटा
बिहार की राजनिति पर, बिशेष कर लालू परिवार पर शनि की बक्र दृष्टि पड गयी है। जब से सी.बी.आई. ने लालू प्रसाद के परिवार के एक-एक सदस्यो पर छापेमारी शुरू किया है, नित्य अखबारो की सूर्खियाँ बन रहा है। मिडिया मे आये दिन आनेवाली खबरो से परेशान आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जब एक मिटिंग कर के बाहर निकल रहे थे तो पत्रकारो ने उन्हे घेर लिया। पत्रकारो के उलटे -सिधे सवालो से तेजस्वी यादव झल्ला गये। इसी समय एक पत्रकार के सवाल पर भडक गये और उनके गार्डो ने जब पत्रकार को पीटना शुरू कर दिया , पत्रकार को पीटता हुआ देख कर दुशरे पत्रकार भी जंग मे कुद गये।