वीयर की दुकान है या बवाल-ए-जान

गाजीपुर -जंगीपुर बाजार स्थित बीयर की दुकान को मिट्ठापारा गांव में खोलने की सूचना पर ग्रामीण भड़क गए। वे एकजुट होकर आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु के पास पहुंचे और प्रार्थना पत्र दिए। आबकारी अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि करीब पंद्रह साल से जंगीपुर बाजार में बीयर की दुकान संचालित हो रही थी। इस वर्ष मिट्ठापारा गांव के नाम से टेंडर निकला। जिस ठेकेदार के नाम से टेंडर निकला तो वह मिट्ठापारा में दुकान खोलने के लिए जमीन तलाशने लगा। यह बात ग्रामीणों को पता चली तो वे भड़क गए। उनका कहना था कि गांव में किसी कीमत पर दुकान नहीं खोलने दी जाएगी। जहां पहले दुकान संचालित होती है, वहीं रहेगी। अगर दुकान को गांव में खोला गया तो वे सड़क पर उतरेंगे। गांव में कई इंटर कालेज व महिला महाविद्यालय हैं। ऐसे में अगर दुकान खुली तो अराजकता का माहौल हो जाएगा।

Leave a Reply