शम-ए-गौसिया मेडिकल कालेज व सिकायतकर्ता मे समझौता

गाजीपुर- सहेंडी स्थित शम-ए-गौसिया माइनारिटी यूनानी मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल के प्रबंधन तंत्र और रामकोला के वार्ड नम्बर 9 के निवासी तैयब अली के मध्य समझौता हो गया है। रामकोला मे दर्ज प्रथम सुचना रिपोर्ट की जानकारी होने पर मेडिकल कालेज के प्रबंधतंत्र के लोग जब राकोला थाना पंहचे तो थानध्यक्ष अनिल कुमार ने शिकायत कर्ता तैयब अली को थाने मे बुलवाया। दोनों पक्षों की बातों को सुनकर थानाध्यक्ष को लगा की मामले को लेकर दोनो पक्ष भ्रमित है। दोनों पक्षों को जब यथार्थ का पता चला तो ,दोनो पक्ष ने अपनी -अपनी गलती को स्वीकार कर कर लिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार की पहल पर सिकायत कर्ता तैयब अली और शम-ए-गौसिया माइनारिटी यूनानी मेडिकल कालेज एन्ड अस्पताल , सहेंडी गाजीपुर के प्रबंध तंत्र के प्रतिनिधियों शाहबुद्दीन खाँ,निदेशक नैयर रिजवी,मेराजुद्दीन, अब्बू फ़खर के मध्य सुलह – समझौता हो गया।