शराबी बाप ने डंडे से पीट-पीट कर किया पुत्र की हत्या
चन्दौली – मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महाबलपुर गांव में गुरुवार की देर रात नशे में धुत पिता ने अपने 25 वर्षीय पुत्र धनेश राम की डंडा से पीटकर हत्या कर दी। मृतक के बड़े भाई के तहरीर पर आरोपित पिता को पुलिस गिरफ्तार कर ली। वहीं पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है।
क्षेत्र के महाबलपुर निवासी बांधु राम बैंडबाजा में काम करता है। बांधु राम के दो पुत्र धनेश राम व राजेश है। धनेश राम कोयला मंडी में मजदूरी करता था। धनेश राम की पत्नी बब्बो अपने दो पुत्रों को लेकर मायका गई है। गुरुवार को दिन पिता पुत्र में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। वहीं रात को धनेश राम खाना खाकर सो गया। देर रात पिता बांधु राम शराब पीकर घर पहुंचा और सो रहे पुत्र पर डंडा से हमला कर दिया। इससे पुत्र की मौत हो गई।
घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। वहीं बड़े भाई के तहरीर पर पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर कार्रवाई में जुट गई। घटना की जानकारी होते ही पत्नी भी बच्चों के साथ रोते बिलखते पहुंच गई। कोतवाल शिवानंद मिश्रा ने बताया कि शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।