शराब और वियर की दुकान मे चोरी
गाजीपुर – नोनहरा थाना क्षेत्र के बड़ौरा पावर हाउस के पास स्थित शराब और बीयर की दुकान का टीन सेड तोड़कर शनिवारकी रात्रि चोरों ने उसमें रखा 70 बोतल अंग्रेजी शराब और 6 पेंटी वियर के साथ दुकान मे बिक्री का रखा रू० 70000/ नकद भी बोनस के तौर पर लेते गए। रविवार की सुबह जब दुकान संचालक दुकान खोलने मौके पर पहुंचा तो अंदर का नजारा देखकर अवाक रह गया । शराब का दुकान संचालक मनोज यादव तथा वियर के दुकान संचालक राजू यादव ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय नोनहरा पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। इस संबंध में पुलिस ने 2 लोगों को उठाकर पूछताछ कर रही है।