शराब के दुकान का अनुज्ञापी , शराब तस्करी में गिरफ्तार

वलियां – शराब की सरकारी दुकान चलाने वाले तस्करी में लिप्त है, इसकी चर्चा अक्सर होती है। शुक्रवार को पुलिस के हत्थे एक ठेकेदार के चढ़ने के बाद यह बात पूरी तरह से पुख्ता हो गयी। दुकान की आड़ में बिहार शराब लेकर जा रहे दुकानदार को पुलिस ने तीन पेटी शराब के साथ दबोच लिया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।

चौकी प्रभारी लालगंज रमानंद राय अपने साथ सिपाही धनंजय प्रसाद के साथ शुक्रवार को गश्त पर थे। इसी बीच उनकी नजर बीएसटी बंधा से गंगा तट की ओर जाने वाले रास्ते से बोरी लेकर गुजर रहे एक व्यक्ति पर पड़ी। उन्होंने पीछा कर पकड़ने के बाद तलाशी ली तो बोरी के अंदर शराब की तीन पेटियां मिली। पुलिस का कहना है कि पकड़ा गया व्यक्ति दोकटी थाना क्षेत्र के बहुआरा निवासी लालजी तिवारी उर्फ देवब्रत तिवारी है। चौकी इंचार्ज का कहना है कि उसके नाम से रानीगंज समेत जनपद के कुछ अन्य जगहों पर अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान संचालित हो रही है। बरामद पेटियों में 180 एमएल के करीब 144 शीशी शराब थी। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया।

Leave a Reply