शराब सेल्समैन के 1.85 लाख लेकर मैजिक चालक फरार

गाजीपुर-सैदपुर कोतवाली के अन्तर्गत आने वाले ग्राम लूढीपुर निवासी देशी शराब के सेल्समैन प्रवीण यादव ने सैदपुर कोतवाली में दिये गए तहरीर में प्रवीण यादव ने आरोप लगाया कि वह नदंगंज थाना के पहाड़पुर शिवली में देशी शराब की दुकान पर सेल्समैन के पद पर तैनात है। वह मंगलवार की शाम को दुकान से बिक्री का एक लाख 85 हजार सात सौ रुपये झोला में रखकर एक सवारी मैजिक गाड़ी से सैदपुर के लिए रवाना हुआ। मैजिक में दो बोरी खाद भी रखा था। वह अगली सीट पर बैठा हुआ था। सैदपुर तहसील के सामने वाहन पहुंचने पर वह रुपये से भरा झोला अगली सीट पर छोड़कर मैजिक से नीचे उतरा और वाहन के पीछे जाकर खाद की दोनों बोरी उतारा। इसी बीच चालक वाहन लेकर जाने लगा। इस पर उसने आवाज लगाई, लेकिन चालक रफ्तार बढ़ाकर चला गया। काफी दूर तक चालक का पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत सरोज ने बताया मामला संदिग्ध लग रहा है। फिर भी सेल्समैन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मैजिक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा

Leave a Reply