शर्मसार हुआ गाजीपुर फिर एक बार

गाजीपुर-भांवरकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में गेंहू का बोझ लेने जा रही किशोरी संग गुरुवार को गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया। परिवार के लोग पीड़िता को लेकर थाने में पहुंचे। जहां तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही दबिश डालकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला अस्पताल भेज दिया। किशोरी के परिजन खेत में काम कर रहे थे। किशोरी भी गेंहू का बोझ लाने के लिए खेत में जा रही थी। इस दौरान गांव के ही एक युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किशोरी को धमकी देकर युवक वहां से फरार हो गया। परिजनों के पास पहुंचकर किशोरी ने आपबीती सुनाई। मामला संज्ञान में आने के बाद परिवार के लोग उसे लेकर थाने में पहुंचे। पुलिस ने तत्काल ही मुकदमा दर्ज किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसओ सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। आरोपित के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply