शस्त्र लाइसेंस की आनलाईन फिडिंग 31 मार्च तक – डी०एम०

गाजीपुर 17 मार्च 2018, जिला मजिस्ट्रेट के.बालाजी ने बताया है कि शस्त्र
लाइसेसों को एन0डी0ए0एल0 वेबसाइट पर फीडिग दिनांक 31.03.2018 तक आवश्यक
रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया है । तद्क्रम में अन्य जनपद/प्रदेश
के निर्गत शस्त्र लाइसेंसों, जिनकी आल लाइन फीडिंग नही हुई है ऐसे शस्त्र
अनुज्ञापी राइफल क्लब, कलेक्ट्रेट गाजीपुर में अपने शस्त्र लाइसेंस आधार
कार्ड, फोटो व मूल लाइसेसिंग प्राधिकारी ,द्वारा निर्गत सत्यापन आख्या के
साथ दिनांक 23.03.2018 से पूर्व समय प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 01 बजे
तक निर्धारित आवेदन पत्र भरकर प्रस्तुत करे। ताकि उनके शस्त्र लाइसेंस को
आन लाईन किया जा सके। यदि निर्धारित अवधि तक शस्त लाईसेंस द्वारा अपना
आवेदन पत्र व आवश्यक अभिलेख कार्यालय मे ंप्रस्तुत नही किया जाता है और
इन्टरनेट पर उसकी फीडिग नही हो पाती है तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी
अनुज्ञापी की होगी।
साथ ही अन्य जनपद/ प्रदेश से निर्गत शस़्त्र लाइसेंसो जिनका
नवीनीकरण पूर्व में इस जनपद में किया गया है एव यू0आई0एन0 जनरेट है उन
शस्त्र लाइसेंसों का नवीनीकरण दिनांक दिनांक 01.04.2018 से इस जनपद से
किया जायेगा।
……………………………
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित

Leave a Reply