शहीद हरेंद्र यादव के भाई की दुर्घटना मे हुई मौत-मरदह

गाजीपुर- उडी हमले मे शहीद हरेंद्र यादव के भाई रामविजय यादव पुत्र केदार यादव आयु 40 वर्ष , मरदह से मऊ रोड पर टैम्पो चला कर अपने परिवार का भरणपोषण करते थे। कल रात्रि लगभग 10 बजे प्रतिदिन की भांति सवारी ढोने का काम समाप्त कर अपने पैत्रिक गाँव देऊपुर जा रहे थे । गांव से लगभग 700 मीटर पहले ही घने कोहरे के कारण उनका टैम्पो सडक किनारे बने गडढे मै पलट गया और रामविजय टैम्पो के नीचे दब गये। किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिलने के कारण रामविजय पुरी रात टैम्पो के नीचे दबे रहे और उनकी मृत्यु हो गयी। सुबह ग्रामीण जब सौच के लिए निकले तो रामविजय को टैम्पो के निचे दबकर मारा देखा । ग्रामिणों ने इसकी सुचना परिजनों एवं मरदह थाने को दिया।