शातिर अपराधी कट्टा ,कारतूस व गांजा के साथ गिरफ्तार

गाजीपुर -सुहवल पुलिस को उस हमय एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब उसने हत्या, लूट तथा संगठित अपराध के मास्टरमाइंड और गैंगस्टर प्रशान्त सिंह पुत्र कमलाकांत सिंह निवासी बवाडा को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर अपराधी प्रशान्त कीसी धटना को अंजाम देने के लिये पटकनिया तिराहे से गुजरने वाला है। मुखबिर की सुचना पर सुहवल पुलिस ने पटकनिया तिराहे पर मोर्चा बन्दी कर वाहन चेकिंग करने लगे। वाहन चेकिंग के दौरान रविवार की शाम लगभग 7:30 बजे पुलिस ने प्रशान्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गिरफ्तार प्रशान्त के पास से .22 बोर का देशी तमंचा और 2 जीन्दा कारतूस के साथ 1 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने बिभिन्न धाराओं में शातिर अपराधी को पाबंद कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। मजिस्ट्रेट ने अपराधी प्रशान्त सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

Leave a Reply