शादी से पहले ही चोरों नें घर से गहनें और नकदी कर दी साफ

गाजीपुर – गहमर थाना के मगरखाई गांव निवासी कमला सिह यादव उर्फ खुथ्थी के घर में सेंध लगाकर चोरो ने तीन लाख के आभूषण, चार हजार नकदी व हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिए। अगले दिन जानकारी होने पर पीड़ित परिवार ने रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बारा में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कर्मनाशा तट एवं बिहार सीमा पर स्थित मगरखाई गांव निवासी कमला सिह यादव पूरे परिवार के साथ एक कमरे में सो रहे थे। इसी बीच मौका पाकर चोर पहुंचे और घर के पीछे से सेंध लगाकर कमरे में रखे दो बक्से उठा ले गए। सुबह परिवार के लोग जगे तो कमरे में सामान बिखरा देखकर सन्न रह गए। वे शोर-शराबा किए तो आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। खोजबीन शुरू किए तो रेलवे लाइन के पास टूटे बक्से मिले। सूचना पर चौकी प्रभारी यजुवेंद्र ¨सह मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। कमला ¨सह यादव ने बताया कि पुत्री की शादी के लिए आभूषण रखे गए थे

Leave a Reply