शादी से पुर्व युवती गहने एवं घर के पैसे लेकर फुर्र

गाजीपुर-सैदपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी यवुती, बिते पांच मई की रात अपने घर का सारा गहना और पैसा लेकर चुपके से फरार हो गई। तीन दिनों तक परिजनों ने रिस्तेदारी आदि स्थानों पर बेटी की काफी खोजबीन करने के बाद बुधवार को सैदपुर थाने मे पहुंचे और युवती के परिजनों ने तहरीर देकर, पुलिस से युवती का पता लगाने की गुहार लगाया। जिसके बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज कर, पुलिस युवती का पता लगाने में जुट गई है। प्रार्थना पत्र के माध्यम से युवती के परिजनों ने बताया कि आगामी 18 जून को बेटी की शादी होने वाली थी। बिते पांच मई को वह अचानक घर में पड़े पैसे और गहने लेकर गायब हो गई। जिसे हमने ढूंढने का काफी प्रयास किया, पर हमे उसका कोई सुराग नही मिला। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती के पास किमती गहने और पैसे है, ऐसे में उसके लालच में पड़कर कोई उसपर हमला भी कर सकता है। जिससे उसकी जान संकट में पड़ सकती है। वहीं स्थानीय पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। कोतवाल शरदचन्द्र त्रिपाठी ने बताया परिजनों की तहरीर पर युवती के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही

Leave a Reply