शादी से वापसी में मौत को गले लगाया
मऊ – चौखट पर शादी के गीत बज रहे थे। घर के लोग जयमाल करके विवाह की तैयारियां कर रहे थे। घर के बाहर बैंडबाजा के साथ-साथ शहनाई की धुन गूंज रही शहनाई के बीच ही हृदय विदारक घटना का पता चला और खुशी का आलम गम में बदल गई। आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत भगतपुर आजमगढ़ गई बरात से वापस लौट रहे एक मोटरसाइकिल तीन युवकों को जीयनपुर चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। इसमें बाइक सवार दो की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
कोपागंज थाना अंतर्गत अदरी नगर पंचायत स्टेशन रोड़ के वार्ड नंबर चार से भीम प्रसाद मोदनवाल के लड़के की बारात बुधवार को बिलरियागंज भगतपुर आजमगढ़ गांव में गई थी। बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे वैवाहिक कार्यक्रम से घर लौट रहे बाइक सवार जब जीयनपुर चौराहे के पास पहुंचे की दोहरीघाट की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें अदरी नगर पंचायत स्टेशन रोड वार्ड नंबर चार निवासी 22 वर्षीय सत्यम कुमार मद्धेशिया पुत्र राकेश मद्धेशिया, कारिमाबाद निवासी 23 वर्षीय अमित जायसवाल पुत्र स्व. गजानंद जायसवाल की मौके पर मौत हो गई। जबकि वार्ड नंबर चार निवासी 23 वर्षीय अजीत बरनवाल पुत्र जयप्रकाश बरनवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को डायल 100 पुलिस ने एंबुलेंस में लादकर आजमगढ़ जिला अस्पताल भेजवाया। यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे मुहल्ले में बस चित्कार का आवाजें ही सुनाई दे रही हैं। हादसे की सूचना पाकर आस-पास के लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में जुट गए।