शार्ट सर्किट के कारण कई विगहा की फसल राख
गाजीपुर-करण्डा थाना क्षेत्र के दीनापुर गांव में आज (बृहस्पतिवार को) 2 बजे दोपहर में बिजली की एल टी लाइन में सार्ट सर्किट के कारण निकली चिनगारी से आग लगने के कारण स्थानीय किसान हृदय नरायन सिंह के गेंहूं की एक एकड़ की खड़ी फसल जलकर राख हो गयी। दीनापुर के हृदय सिंह का गांव के पास ही खेत है जिसमें गेहूँ की फसल लगी थी। परिवार के लोग शुक्रवार को फसल काटने की तैयारी मे लगे हुए थे ।लेकिन फसल कटने से एक दिन पहले ही बिजली के ढीले- ढाले लटकते जर्जर तार तेज हवा के झोंके से हिलकर आपस में टक्कारा गये जिससे निकली चिनगारी खेत मे खड़ी गेंहूं की फसल पर गिरने लगी और देखते ही देखते गेहूँ की पकी -पकाई फसल में आग लग गई और तेज हवा के कारण तेजी से फैल गई। आग लगने की जानकारी होते ही परिवार के लोगों के साथ-साथ ग्रामीण खेत की तरफ दौड़ पड़े और हैण्डपम्प तथा पम्पिंग सेट चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया।