शिक्षामित्रों के रद्द समायोजन से , प्रशिक्षित टी.ई.टी . काफी खुश
![](https://i0.wp.com/ghazipurtoday.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240718-WA0114-6.jpg?fit=859%2C601&ssl=1)
लखनऊ- बर्षो से प्राथमिक शिक्षक सहयोगी के रूप मे कार्यरत 1.72 लाख शिक्षामित्रों के समायोजन को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द करने से नाराज शिक्षा मित्र धरना प्रदर्शन कर रहे है तो दुशरी तरफ शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने से प्रशिक्षित टी.ई.टी. काफी खुश है। उत्तर प्रदेश मे 2 लाख प्रशिक्षित टी.ई.टी. है। उत्तर प्रदेश प्रशिक्षित टी.ई.टी. संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांसू राणा ने कहा कि ” हम इसे प्रशिक्षित टी.ई.टी.के लिये बहुत बडा अवसर समझ रहे है ,,। एन.सी.टी.ई. गाईडलाईन के अनुसार 23 अगस्त 2010 के बाद जो भी शिक्षक बगैर टी.ई.टी. नियुक्त हुए है , उनकी नियुक्ति गैर कानूनी है।