शिक्षामित्रो की चिट्ठियों से सुप्रीम कोर्ट परेशान –

image

दिल्ली – उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रो द्वारा प्रतिदिन हजारों भावनात्मक चिट्ठियों के भेजे जाने से नाराज सुप्रीम कोर्ट ने कल कहा कि ” ऐसे पत्र लिखने का कोई फायदा नही है,ऐसी सभी चिट्ठियो के लिए रद्दी की टोकरी मे जगह है और ये चिट्ठियां वही जा रही है ” । इस से पहले भी सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के दिन कोर्ट परिषर मे शिक्षा मित्रो की भीड से परेशान हो कर सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा मित्रो के अधिवक्तो से अपनी नाराजगी जताते हुए कह चुकी है कि ” सुनवाई के दिन एक भी शिक्षा मित्र दिखा तो हम सुनवाई हमेशा के लिए स्थगित कर देगें । अगली सुनवाई 24 अगस्त को होगी .।

Leave a Reply