शिक्षा,समाजसेवा को समर्पित लालजी सहाय अब नहीं रहे
गाजीपुर- जमांनिया
क्षेत्र के दाउदपुर गांव स्थित आदित्य इंटर कॉलेज के संस्थापक प्रधानाचार्य 97 वर्षीय लालजी सहाय का दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन रविवार की रात करीब 8:00 हो गया।
वे 1965 से 1987 तक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे। वे विद्यालय के विकास के लिए सदैव प्रयत्न शील व कर्तव्य के प्रति निष्ठावान थे।उनका अंतिम संस्कार जमानिया नगर स्थित बलुआ घाट पर सोमवार को हुआ। मुखाग्नि उनके पौत्र आनंद श्रीवास्तव ने दी। अंतिम यात्रा में प्रधानाचार्य ओमप्रकाश पांडेय,उनके पुत्र अशोक श्रीवास्तव,अखिलेश शर्मा शास्त्री, कैलाश सिंह, सुरेंद्र प्रताप सिंह, प्रभाकर सिंह, उपेंद्र सिंह शिवजी,मनोज सिंह आनंद खरवार, दिनेश रावत, सुरेश यादव आदि लोग मौजूद रहे। वही सूचना मिलने पर विद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षक व बच्चों ने दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया
।