शिक्षा का स्तर ऐसा कि भौंचक हो गयी विधायक
गाजीपुर – सदर विधायक संगीता ने बलवंत महराजगंज स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी पाठशाला को गोद लिया है। नए सत्र में उन्होंने इसी विद्यालय से बच्चों को ड्रेस, बैग, टाई व बेल्ट वितरित कर इसका शुभारंभ किया। ड्रेस वितरण से पूर्व बच्चे, शिक्षक व बेसिक शिक्षा विभाग के मुखिया श्रवण कुमार भी पहुंच गए थे। बच्चे भी विधायक को अपने बीच पाकर काफी खुश थे। बच्चों को ड्रेस वितरण के बाद विधायक ने सवाल किया तो दस बच्चे ही यूपी के सीएम के नाम पर हाथ उठाए। यह देख विधायक भी हैरान रह गईं। हालांकि उन्होंने वहां कुछ नहीं बोला। बच्चों को संबोधित करने हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य को देखते हुए इस विद्यालय को इंग्लिश मीडियम कराया गया। आने-जाने के लिए रास्ता नहीं होने के चलते 125 मीटर इंटरलाकिंग के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, जिसको स्वीकृति मिल गई है। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी पूर्णिमा श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य राजीव वर्मा, मंजू सिह, अमिता श्रीवास्तव, मनोज बिन्द, डा. अवधेश, गोपाल राय, श्यामलाल बिन्द, रंजीत आदि थे।