शिवपाल यादव की सभा मे युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

लखनऊ-गाजीपुर जनपद के सैदपुर विधान सभा मे उत्तर प्रदेश के कद्दावर कैविनेट मंत्री शिवपाल सिह यादव की जनसभा मे ,
सत्येन्द्र विन्द पुत्र रामसुरत विन्द निवासी ग्राम किशोहरी ब्लॉक देवकली ने मंत्री से मिलने मे बिफल रहने पर ,अपने -आप पर पेट्रोल डाल कर आग लगा कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। आस-पास के लोगो सहित पुलिस कर्मियों ने उसे बचाने का प्रयास किया। बुरी तरह से झूलसे सत्येन्द्र बिन्द को वाराणसी रेफर कर दिया गया।सुत्रो से पता चला है कि किशोहरी ग्राम सभा के कोटे दार धर्मेन्द्र से युवक का विवाद चल रहा था।