शिवपाल यादव युथ ब्रिगेड , सब कुछ गंवा के होश मे ,आये तो क्या किया
लखनऊ- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पुर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा और कभी सपा के नं० 2 नेता शिवपाल यादव ने अपने गाडी और बंगले से समाजवादी पार्टी का झंडा और बैनर हटाने के बाद एक नई पहल कर चुके है। चाचा शिवपाल यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर मे बकायदा शिवपाल सिह यादव युथ ब्रिगेड का गठन किया और पदाधिकारी भी बनाया। शिवपाल सिह यादव युथ ब्रिगेड के गठन के अवसर पर संगठन ने वर्ष 2022 मे शिवपाल यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री और उनके नेतृत्व मे सरकार बनाने का संकल्प भी लिया गया। लेकिन यहां सबसे बडा सवाल यह है कि शिवपाल यादव को जब बगावत करना चाहिए था तब तो खामोश रहे , और मुलायम यादव के चरखा दाव मे फंसे रहे और अब जब उत्तर प्रदेश के सभी समाजवादी और यादवों ने अखिलेश यादव को अपना नेता दिल और दिमाग दोनों से मान लिया है तो अब शिवपाल की बगावत बेवकूफी के अलावा और कुछ नही है , यही कहा जा सकता है।