संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली

गाजीपुर – कासिमाबाद थाना क्षेत्र के राजापुर कला गांव निवासी सुभाष यादव 51 वर्ष की सोमवार की सुबह करीब 3 बजे भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में घायल होने के बाद वाराणसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का आरोप है कि बदमाशो ने हत्या की नियत से गोली मारी है । राजापुर कला गांव निवासी सुभाष यादव रविवार की शाम घर से निमंत्रण में गए हुए थे । देर रात लौटकर अपने घर से सटे चाचा हरिनारायण यादव के बरामदे में सो गए थे । हरिनारायण यादव के अनुसार लगभग 2:00 बजे के आस-पास सुभाष यादव पेशाब करने के लिए उठे और पेशाब करने के बाद अपने निजी घर मे सोने के लिए चले गये । कुछ ही समय बाद उनकी पत्नी ने आकर बताया की पति के पेट से खून निकल रहा है और वह तड़प रहे हैं । इसके बाद हरिनारायण यादव सहित कई लोग घटनास्थल पहुंचे और तत्काल सुभाष यादव को लेकर मऊ जिला अस्पताल चले गए । जहां पर चिकित्सकों ने सुभास यादव को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया । इलाज वाराणसी के निजी अस्पताल में चल रहा है । इस घटना की जानकारी 100 नंबर पुलिस को सुबह लगभग 8:30 बजे परिजनों द्वारा दी गयी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचकर घटना से संबंधित जानकारी लिया । घटना के संबंध में गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं । सुभाष यादव अपने गांव से ग्राम प्रधानी का चुनाव पिछली बार लड़े थे। गांव की राजनीति में सुभाष यादव का काफी हस्तक्षेप रहा है । गांवई राजनीति में यह घटना घटित हुई है । इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply