संविदा कर्मी की विद्युत पोल से गिर कर मौत

गाजीपुर-
करीमुद्दीनपुर पावर सब स्टेशन के संविदाकर्मी 30 वर्षीय राम नारायण यादव पुत्र भृगुनाथ यादव निवासी टड़वा उंचाडीह की रविवार को करंट से मौत हो गयी। वह महेंद गाव में बिजली तार को ठीक करने के लिए गया था। कर्मी की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लेकर चक्का जाम कर दिया। थानाध्यक्ष के समझाने के बाद किसी तरह मामला शांत हो सका।
महेंद गांव में बिजली तार खींचने के लिए करीमुद्दीनपुर सब स्टेशन से दो संविदाकर्मी गये। वहां 440 वोल्ट की लाइन को बनाने में व्यस्त थे। राम नारायण पोल पर चढ़कर लाइन बनाने लगा। दूसरा कर्मचारी मोती थोड़ी दूरी पर काम कर रहा था। तब तक अचानक बना रहे तार में विद्युत प्रवाहित हो गया। इससे राम नारायण करेंट की चपेट में आ गया और वह पोल से गिर गया। तत्काल ग्रामीाणों ने 108 एम्बुलेंस बुलाकर मुहम्मदाबाद स्वास्थ्य केन्द्र ले गये। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव को लेकर ग्रामीणों के साथ चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर सुधाकर राय ने लोगों ंको समझा कर आक्रोश को शांत कराया। इधर ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर करीमुद्दीनपुर सब स्टेशन के समस्त कर्मचारी स्टेशन छोड़कर भाग निकले। थानाध्यक्ष ने बताया की तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जायेगी।