संस्कृति राय के मामले में पुलिस निष्क्रिय- डा०शोभना शाह

बलिया -राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव डा.शोभना शाह व राष्ट्रीय सचिव शबीना सफीक शनिवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल संग संस्कृति राय के घर भगवानपुर पहुंच कर परिजनों से मिलकर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। साथ में आई एनसीसी कैडेट्स की लड़कियों ने संस्कृति की मां को गार्ड आफ ऑनर दिया। डा.शोभना शाह ने कहा कि लखनऊ पुलिस जघन्य हत्याकांड की लीपापोती कर रही है अभी तक कार्यवाई असंतोषजनक है। वास्तविक हत्यारों को फांसी होनी चाहिए तथा उप्र शासन को परिवार को सुरक्षा मुहैया करानी चाहिए। कहा कि मोदी और योगी की कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क है, कानून राज खत्म हो चुका है, जंगलराज कायम हो गया है। उप्र अब उल्टा प्रदेश हो गया है। पूरे देश से निर्भया फंड से सहयोग और कठोर त्वरित न्याय की व्यवस्था होनी चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव राजीव उपाध्याय, जिला कार्यवाहक अध्यक्ष बृजेश सिह गाट, शैलेंद्र सिह पप्पू, राजेश सिह, पूनम पाण्डेय, जितेंद्र नाथ राय, अशोक सिह, डा.विजयानंद, मुन्ना उपाध्याय, शीला मिश्रा, राणा खातून, सुशीला वर्मा, दुर्गेश कुमार सिह आदि ने सांत्वना दी और पूरे देश में जन आंदोलन की चेतावनी भी दिया

Leave a Reply