सडक के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

भदौरां (गाजीपुर) – भक्सी गांव की आबादी लगभग 6000 है, लेकिन गांव में गन्दे जल के निकास की कोई व्यवस्था ना होने की वजह से पूरे गांव का रोड खराब हो चुका है । सडक पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने की वजह से , लोगों के घरों का गंदा पानी सड़कों पर आता है और सड़क झील मे तबदील हो चूकी हैं । ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भक्सी ,श्रीकांत कुशवाहा की अगुवाई में बुधवार को इस रोड के पुनर्निर्माण हेतु लोगों ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश जताया। इम्तियाज खाँ ने बताया कि इस गांव के चारों तरफ का रोड पूरी तरह से खराब होने की वजह से पानी लगने लगा है । आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है, ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है ।कई बच्चे स्कूल जाते समय इन गढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं । ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द इस मार्ग का पुनर्निर्माण नहीं कराया गया तो, हम लोग सेवराई तहसील पर धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे ।गांव के लोगों कई बार शासन- प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों का ध्यान इधर आकृष्ट कराया गया । लेकिन आज तक कुछ हुआ नही।

Leave a Reply