सडक दुर्घटना मे ग्राम प्रधान के भाई की मृत्यु

शादियाबाद (गाजीपुर ) – थाना शादियाबाद के युसुफपुर खडबां निवासी रामदरश राजभर पुत्र बलिराम राजभर तथा संतोष उर्फ सोनू राजभर स्कूटी से गांव में ही मृत व्यक्ति के दाह संस्कार में भाग लेने गाजीपुर श्मशान घाट जा रहे थे । बुजुर्गा चट्टी के पास ट्रक को ओवरटेक करने में स्कूटी डिसबैलेंस हुई और रामदरश तथा संतोष उर्फ सोनू स्कूटी से नीचे गिर पडे। रामदरश आयु 40 वर्ष , ट्रक के पहिए के नीचे आकर कुचल गए । रामदरश राजभर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि संतोष उर्फ सोनू जिसकी आयु 25 वर्ष थी गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना रामदरश के परिवार को दिया। संतोष के परिवार वालों ने जिला चिकित्सालय में संतोष को भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है । अपुष्ट खबर के अनुसार मृतक रामदरश , ग्राम प्रधान रामअवध राजभर के भाई है।