सडक दुर्घटना मे हुई महिला की मौत

जनपद गाजीपुर के थाना खानपुर क्षेत्र के बहेरी गांव स्थित साईं की तकिया के पास के पास सुबह बाइक के धक्के से देवर और भाभी को गंभीर चोट आई। भाभी निजी चिकित्सक से इलाज कराने के बाद परीक्षा देने चली गई । देवर का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैदपुर में कराया गया। जौनपुर के चंदवक के कोपा गांव निवासी नागेशरा देवी आयु 55 वर्ष पत्नी लखेन्दु यादव, बहेरी में अपने रिश्तेदार के घर आई थी । औडिहार – जौनपुर मार्ग पर जब वह सड़क पार कर रही थी, तभी खानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक से धक्का लग गया । इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय उन्होंने अपना दम तोड़ दिया । बाइक सवार खानपुर निवासी ज्योति आयु 25 वर्ष और उसके देवर गोलू आयु 18 वर्ष घायल हो गया। ज्योति ने स्थानीय डाक्टर से अपना इलाज करा कर परीक्षा देने चली गई।

Leave a Reply