सडक़ के निर्माण में मानक की अनदेखी पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

गाजीपुर- विरनो विकास खण्ड के नेवादा गांव में गुरुवार की दोपहर नखतपुर-नेवादा मार्ग के निर्माण में मानक की अनदेखी और अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के एई खुर्शीद अहमद ने सड़क निर्माण की जांच की तो सड़क निर्माण की कलई खुल गई। मानक की अनदेखी कर सड़क निर्माण में गिट्टी और भस्सी की जगह मिट्टी डाल कर निर्माण किया जा रहा था। अनियमितता मिलने पर ठेकेदार को फटकार लगाई। गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण कराने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में धांधली की शिकायत कई दिनों से की जा रही थी लेकिन विभाग के अधिकारी नहीं सुन रहे थे। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में रतिलाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, विशाल सिंह, राजपति जायसवाल, अश्विनी लाल, टुनटुन सिंह, महेंद्र सिंह, तारकेश्वर सिंह, शीतल सिंह, सचितानंद, डब्लू आदि शामिल थे।