सदन में उठायेंगे विधायक गाजीपुर में विश्वविद्यालय की मांग
गाजीपुर – जंगीपुर के विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने योगी सरकार जिले में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग किया है। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय बनाने के लिए 110 महाविद्यालय की आवश्यकता होती है जबकि गाजीपुर जनपद में 242 महाविद्यालय है। जनपद में विश्वविद्यालय न होने के कारण उच्च शिक्षा के लिए काफी दिक्कते आ रही है। उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय बनने से महाविद्यालयो में समय से परीक्षा व पठन-पाठन कार्य भी अच्छे ढ़ंग से होगा। विश्वविद्याल जौनपुर या वाराणसी होने के कारण यहां के महाविद्यालय के कर्मचारियों को काफी परेशानी हो रही है। वीरेंद्र यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय स्थापना के लिए वह सदन में आवाज उठायेंगे।