सदर कोतवाल ने वियर की दुकान मे जडा ताला,सेल्समैन सौच के लिए तरसा

गाजीपुर- छावनीलाईन स्थिति बसपा जिला कार्यालय के पास स्थित दारु और वियर की दुकान अगल-बगल मे है। आज लगभग 3 बजे अपराह्न गाजीपुर सदर कोतवाल उस रास्ते से गुजर रहे थे , उसी समय कुछ नौजवान वियर की दुकान से वियर लेकर ,दुकान के साम्हने ही खडे हो कर वियर पी रहे थे। सदर कोतवाल ने आव न देखा ताव गाडी से उतरे और सेल्स मैन रामसागर यादव आयु 54 वर्ष को अपशब्द कहते हुए वियर के दुकान मे बाहर से ताला लगा दिया। अन्दर बन्द सेल्स मैन को जब लघुशंका लगी तो दुकान के अन्दर से ही लघुशंका किया। आखिर सदर कोतवाल को यह अधिकार किसने दिया कि वो तालाबंदी करें, यह अधिकार तो सिर्फ अबकारी बिभाग को है । अबकरी बिभाग भी तालाबंदी करेगा तो कम से कम सेल्स मैन को दुकान से बाहर निकाल कर ही ताला बन्दी करेगा।

Leave a Reply