राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मा. मुख्यमंत्री समग्र ग्राम माहेपुर ब्लॉक करण्डा में सदर विधायक डॉ संगीता बलवन्त द्वारा किसानों को बाजरे का बीज निःशुल्क वितरित किया गया। एक हेक्टेयर में फसल उगाने हेतु 5200 रुपये का बीज , कीटनाशक , खाद इत्यादि दिया गया । कृषि विभाग द्वारा उक्त धनराशि 20 दिन के अंदर किसान के खाते में वापस करने का प्रावधान है। जिससे यह बीज इत्यादि निःशुल्क हो जाएगा । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ संगीता बलवन्त ने बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए कटिबद्ध है। किसानों की आय अधिक हो इसके लिए सरकार कार्य कर रही है। कार्यक्रम में कृषि उप निदेशक उदय प्रताप सिंह, एडीओ ag सुनील एडीओ ag शिव शंकर वर्मा ,सदर मंडल अध्यक्ष मनोज बिन्द , ग्राम प्रधान हवलदार चौधरी, डॉ अवधेश, अखिलेश सिंह , जयप्रकाश बिन्द, श्यामलाल, रंजीत सहित सैकडों ग्रामवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधायक डा०संगीता बलवंत और संचालन तकनीकि सहायक मृत्युंजय सिंह ने किया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma