गाजीपुर- प्रत्येक माह की 6 तारीख को होने वाली समाजवादी पार्टी मासिक बैठक मे , जनपद के लगभग सभी दिग्गज नेता उपस्थित थे। सपा की मासिक बैठक मे पुर्व विधायक डा०राजकुमार सिह गौतम ने कहा कि ” समाजवादी पार्टी की लोकप्रियता और मत प्रतिशत मे लगातार बृद्धि हो रही है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण नगर निकाय चुनाव मे देखा जा सकता है। गाजीपुर नगर पालिका परिषद मे सपा को अब तक अधिकतम 52 सौ मत प्राप्त होते थे लेकिन वर्ष 2017 मे सपा उम्मीदवार श्रीमती प्रेमा सिह को 14 हजार वोट मिला यह हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा के लोकप्रियता का सबसे बडा प्रमाण है। बैठक मे पुर्व सांसद राधे मोहन सिह, पुर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह, जंगीपुर के विधायक विरेन्द्र यादव,विवेक सिंह शम्मी, अरूण श्रीवास्तव, राजेश कुशवाहा, रामधारी यादव,बच्चा यादव, राधेश्याम यादव,अनिल यादव, प्रभुनाथ राम,नन्दलाल यादव ,अशोक बिन्द ,सदानंद यादव आदि उपस्थित थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा०नन्हकूसिंह यादव ने किया।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma