सपा के जिला कार्यकरता सम्मेलन मे ओ०पी०सिंह की दहाड

गाजीपुर- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पुर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर, आज गाजीपुर के सपा कार्यकरताओं का जिला सम्मेलन लंका के मैदान मे आयोजित किया गया था। सम्मेलन मे कार्यकरताओं की अच्छी खासी उपस्थिति थी। सम्मेलन मे आये कार्यकरताओं को संबोधित करते हुए सपा के पुर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिह ने कहा कि अभी तक आप ने चोटी कटवा का नाम सुना था लेकिन ये सरकार फीता कटवा है। जिस लखनऊ मेट्रो का श्रेय अखिलेश जी को दिया जाना चाहिए , उसका श्रेय फीटा कटवा सरकार ले रही है। आगे ओ.पी.सिह ने कहा कि समाजवादीयों को संघर्ष से भय नही लगता है। कार्यक्रम को संबोधित करने वालो मे डा०विरेन्द्र यादव,एस.पी.पान्डेय,राधेमोहन सिह,सच्चेलाल यादव,एम.एल.सी. विजय यादव, डा०सानन्द सिह, अरूण श्रीवास्तव आदि थे। कार्यक्रम का संचालन सदानन्द यादव ने किया।