सपा- पार्टी नें विभिन्न ब्लाकों का इनको ब्लाक अध्यक्ष बनाया

गाजीपुर- समाजवादी पार्टी की जिला कमेटी द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए जनपद के प्रत्येक ब्लॉक पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जिलाध्यक्ष डा० नन्हकु सिंह यादव ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जनपद में पार्टी को और मजबूती दिलाने के लिए, जनपद के हर एक ब्लॉक पर एक ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि हीरालाल यादव को सादात, रमेश यादव को सैदपुर, चंद्रिका यादव को जखनिया, नगीना यादव को मनिहारी, राम अवध यादव को देवकली, राजेंद्र यादव को बिरनो, चंद्रशेखर यादव को मरदह, अवधेश यादव को गाजीपुर सदर, बलिराम यादव को करंडा, रजनीश यादव को जमानिया, अशोक सिंह को भदौरा, पंकज यादव को रेवतीपुर, पारस यादव को भावरकोल, शैलेंद्र यादव को मोहम्मदाबाद, राम प्रकाश यादव को कासिमाबाद तथा राधेश्याम को बाराचवर का ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया है, जिससे जनपद में पार्टी को और भी ज्यादा मजबूती मिलेगी

Leave a Reply