सपा मतदाताओं का,मतदाता सुची से नाम काटने के साथ सूची मे नाम नही बढायेंगी , आंगनबाडी बी.एल.ओ.

image

लखनऊ- अपने मानदेय बृद्धी सहित 24 मांगो को लेकर 2 सितंबर से कलम बंन्द हडताल कर रही आंगनबाडी कार्यकरतीयां   पुरे उत्तर प्रदेश के खंड बिकास कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर रही है।” तीन हजार मे दम नही , बीस हजार से कम नही ” । के नारो से प्रदेश के सभी ब्लॉक कार्यालय गुंज रहे है ।लखनऊ मे  महिला आंगनबाडी कार्यकर्तीयों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गिरीश पान्डेय ने कहा कि  ” यदि उत्तर प्रदेश  सरकार ने महिला आंगनबाडी कार्यकर्तीयो के मानदेय मे बृद्धी नही करेगी तो , दुबारा अखिलेश उ०प्र० के मुख्यमंत्री नही बन पायेंगे ।  मतदाता सूची मे नाम बढाने और घटाने का कम ( बुथ लेबल अधिकारी )  बी.एल.ओ. के रुप महिला आंगनबाडी कार्यकर्तीयां ही करती है और विधान सभा चुनाव वर्ष 2017 मे सपा मतदाताओं का नाम थोक मे गायब होने साथ-साथ सपा  मतदाताओं का एक भी नाम फार्म 6 के द्वारा नही बढ पायेगा ,, ।

Leave a Reply