सपा विधायकों से विधान सभा मे मिले बिस्फोटकों के बारे मे पुछ-ताछ 

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के विधान सभा मे मिले बिस्फोटक के बारे मे यू०पी०ए०टी०एस० समाजवादी पार्टी के रायबरेली के उंचाहर विधायक मनोज पन्डेय से पुछ ताछ करेगी । यूपी एटीएस ने सपा विधायक मनोज पान्डेय को फोन कर उनके घर के लिये रवाना हो चूकी है। वही कन्नौज से सपा विधायक सुनील दोहरे से भी यूपी एटीएस सोमवार को पुछ ताछ करेगी। दोनो विधायकों से यूपी एटीएस के सी.ओ. दिनेश पुरी करेगें । विधान सभा मे बिस्फोटक मिलने का मामला काफी संवेदनशील है। ऐसी घटना के लिये  जिम्मेदार लोगो को बेनकाब होना ही चाहिये।

Leave a Reply