सफाईकर्मी को कब्रिस्तान की सफाई से रोकने के लिए गोली मारा

गाजीपुर-नगर के रौजा द्वार निवासी लतीफ अख्तर (35) नगर पंचायत में सफाईकर्मी के पद पर तैनात हैं। उनकी मां सलीमुन्नीशा भी उपजिलाधिकारी आवास पर सफाईकर्मी हैं। मंगलवार को शब-ए-बारात के मौके पर लतीफ अपने साथी बबलू, बाबू व रोजु संग कब्रिस्तान की सफाई कर रहा था। आरोप है कि सफाई के दौरान बगल का युवक पहुंचा और सफाई न करने के लिए कहने लगा। विरोध करने पर दोनों में कहासुनी होने लगी। उसी दौरान युवक तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया। जब तक लोग मौके पर पहुंचते इससे पहले ही हमलावर भाग निकला। गोली चलने की जानकारी होने पर सीओ आलोक कुमार व कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी दलबल के साथ पहुंचे और छानबीन किए। पुलिस के अनुसार गोली चलने की बात है झूठी है।

Leave a Reply