गाजीपुर – गहमर पुलिस को दी गई तहरीर में बसुका निवासी श्रीजाहा बानो ने आरोप लगाया है कि मंगलवार की शाम करीब पांच बजे अपने दरवाजे पर छोटे बच्चे को लेकर खड़ी थी। इसी दौरान गांव का ही आटो रिक्शा चालक दिल्ला राजभर तेजी से आटो लेकर आया, जिससे धक्का लगने से मै बाल-बाल बची। चालक को देखकर आटो चलाने को कही, जिससे नाराज होकर थोड़ी देर बाद अपने मनब़ढ़ साथियों सत्यम राय, पुष्कर राय एवं बीदा राजभर के साथ मेरे दरवाजे पर आ धमका। गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर घर में घुस कर मारपीट की। इसमें मैं, मेरी पोती एवं पोता आजम (16) गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रामबहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर दिल्ला राजभर, सत्यम राय, पुष्कर राय और बीदा राजभर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma