समाजवादी पार्टी के कार्यकरताओं का भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन
गाजीपुर- सपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सैदपुर नगर स्थित मां शीतला माता मंदिर से जुलूस निकालकर केंद्र व प्रदेश सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार व पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। तहसील में भी नारेबाजी की। जुलूस नगर स्थित मां शीतला मंदिर से शुरू हुआ। सपा नेता मोहित यादव के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सादात, रोड, बस स्टैंड होकर तहसील में पहुंचे। तहसील में युवाओं का झुंड देख मौजूद अधिवक्ता व वादकारी घबरा गए। मोहित यादव ने कहा कि इस सरकार में पेट्रोल का मूल्य दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। यह सरकार हर मुद्दे पर विफल है। इस मौके पर गायक सुनील यादव, संजय यादव, जितेंद्र मौर्य, मनीष यादव, दीपक यादव, कमलेश यादव, सोनू, शनि, रामअवध, राहुल आदि मौजूद थे।