सम्पूर्ण समाधान दिवस मे कुल प्राप्त 851 आवेदन में 35 का निस्तारण
गाजीपुर -जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सैदपुर में जिलाधिकारी के0बालाजी की अध्यक्षता में
सम्पन्न हुआ। जिसमें 164 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिसमें से 02 आवेदन पत्र का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण जनपद के समाधान दिवस में सातो तहसीलो की सूचना अनुसार 851 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 35 आवेदन पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सेवराई तहसील में तहसीलदार की अध्यक्षता में 33 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिसमें 03 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। मुहम्मदाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 175 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 07 का मौके पर ही निस्तारण किया गया,
जखनियाँ तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 144 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 03 का मौके पर निस्तारण किया गया। जमानियाँ तहसील में तहसीलदार की अध्यक्षता में 59 आवेदन पत्रों में 02 का मौके पर निस्तारण किया गया, कासिमाबाद तहसील दिवस में तहसीलदार की अध्यक्षता में 81 आवेदन पत्रो में 05 का निस्तारण किया गया, सदर तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी
की अध्यक्षता में 195 आवेदन पत्रों में 13 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायत पत्रो को गम्भीरता से लेते हुए ससमय, गुणवत्तापूर्ण
निस्तारण करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चैरसिया, मुख्य चिकित्साधिकारी
जी0सी0मौर्या, उपजिलाधिकारी सैदपुर, क्षेत्राधिकारी सैदपुर मुन्नी लाल,
जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, पी0डब्लू0डी0 के जेई, फोर व छिक्स
लेन्थ में लगे इन्जीनियर एंव समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।