सम्पूर्ण समाधान दिवस या जनता परेशान दिवस
गाजीपुर – जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्पूर्ण समाधान दिवस मुख्य तहसील सेवराई में जिलाधिकारी के0बालाजी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें 84 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिसमें निस्तारण शून्य रहा। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सात तहसीलो की सूचना अनुसार 846 आवेदन प्राप्त हुये जिसमें 29 आवेदन पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। कासिमाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी भगवानदीन की अध्यक्षता में 51 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिसमें 05 का निस्तारण किया गया। मुहम्मदाबाद तहसील में उपजिलाधिकारी श्री रमेश यादव की अध्यक्षता में 152 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया, जखनियॉ तहसील में उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी की अध्यक्षता में 131 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया। जमानियॉ तहसील में उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में 90 आवेदन पत्रों में 06 का मौके पर निस्तारण किया गया, सैदपुर तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी की
अध्यक्षता में 161 आवेदन पत्रो में 03 का निस्तारण किया गया, सदर तहसील
में उपजिलाधिकारी शिवशरणप्पा की अध्यक्षता में 177 आवेदन पत्रों में 05का मौके पर निस्तारण किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त आवेदनों में आवास, राशनकार्ड, सिचाई,
कृषि पुलिस विभाग, चकबन्दी विभाग, नलकूप, शौचालय, शिक्षा, पेंशन सेसम्बन्धित प्रकरण रहे जिसमें आवास एवं राशनकार्ड के प्रकरण अत्यधिक रहे। जिसपर जिलाधिकारी के.बालाजी ने प्राप्त आवेदनों के निस्तारण हेतु
सम्बन्धित अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर जॉचोपरान्त निष्पक्ष निस्तारण का निर्देश दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, प्रभागी निदेशक समाजिक वानिकी उपजिलाधिकारी सेवराई मु0 कमर, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, एस.ओ.सी. एस.के.शुक्ला, जिला पूर्ति अधिकारी, उपनिदेशक कृषि एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी ने रक्सहा बाई पास एवं गाजीपुर-जमांनियां मुख्य मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। इन स्थानों पर हो रहे निर्माण कार्यो का अवलोकन किया तथा कार्यदायी संस्था के अभियन्ता को गिट्टी लदे ट्रको को सही ढंग से खड़ा न कराये जाने और जाम की समस्या उत्पन्न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ट्रको को व्यवस्थित ढंग से खड़ाकर गिट्टी गिराने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर प्रत्येक दशा मे इसका निर्माण कराया जाय। दुरहिया मोढ पर पर राजपुर गांव मे सुरेन्द्र हलवाई के दुकान के पास विद्युत पोल व जर्जर तार को तत्काल सही कराने का निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारी को दूरभाष पर दिया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी जमांनियां विनय कुमार गुप्ता उपस्थित थे।