सरकारी दखल के खिलाफ प्राईवेट स्कूलों के संचालक

गाजीपुर-पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के तत्वावधान में सनबीम स्कूल के सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिसमें निजी विद्यालयों के स्वायत्तता को सरकार द्वारा बाधित करने और नकारात्मकता के साथ भ्रामक दुष्प्रचार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान डायरेक्टर नवीन सिंह ने किया।
सचिव अमित चंद्रा ने बताया कि सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है, जबकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने वाले प्राईवेट विद्यालयों का स्वायत्तता को बाधित कर उनमें भय व्याप्त करके शिक्षा के स्तर को लगातार गिराने का प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने पुरजोर आवाज में शिक्षा को बचाने के लिए एकजुटता का मंत्र दिया। कहा कि जब एक चाणक्य जो कि एक शिक्षक था, उसने ठान लिया तो नंदवंश का समूल विनाश कर दिया। अगर देश भर के सारे शिक्षक जब एकजुट हो जाएंगे, तो सरकार को बाध्य होकर प्राईवेट स्कूलों के खिलाफ चलाई जा रही तमाम दमनकारी और न्यायपूर्ण नीतियों में बदलाव करना पड़ेगा। इसके बाद एमजेआरपी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेश कुशवाहा ने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा और राष्ट्रीय सचिव अमित चंद्रा का स्वागत शाहफैज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक नदीन अदहमी, सेंट मेरी कांवेंट स्कूल की सिस्टर एनविटा, सेंट जांस स्कूल के फादर एंटोनी और माउंट लिटरा के डायरेक्टर मोहित श्रीवास्तव ने बुके दे कर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। अंत में गौरी शंकर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेश्वर सिंह ने मुख्य अतिथियों सहित बैठक में आए सभी पब्लिक स्कूल एसोसिएसन के सदस्यों को धन्यवाद दिया

Leave a Reply