सर्राफा कारोबारी से 15 लाख की लूट

गोरखपुर-राजघाट थानाक्षेत्र के तुर्कमानपुर, बर्फखाना निवासी राजू वर्मा की एकला बाजार श्रृंगार ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। मंगलवार की शाम वे रोजाना की तरह दुकान बंद करके पल्सर बाइक से घर लौट रहे थे। अभी राजघाट पुल के पास पहुंचे थे कि पीछे से तीन बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। राजू के मुताबिक बदमाशों को देख वे बाइक छोड़कर पास में ही एक झोपड़ी में छिप गए।
बदमाशों ने उनकी बाइक की डिग्गी से करीब 14 लाख कीमत के साढ़े चार सौ ग्राम सोने के जेवरात, 70 हजार नकद रखे निकाल लिए और बाइक भी लेकर चले गए। बदमाशों के जाने के बाद सराफ कारोबारी ने डायल 100 पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आ गई। खुद एसएसपी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने लूट की घटना की छानबीन शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में सराफ की बताई कई बातों को संदिग्ध मानकर पुलिस जांच कर रही है। एसपी सिटी विनय सिंह ने बताया कि सराफ कारोबारी की सूचना को सही मानते हुए जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा

Leave a Reply