ससुर टहलने गये,बहु सोती रही और चोर घर साफ कर गये
गाजीपुर- दुल्लहपुर क्षेत्र के बरनवाल गली में रहस्यमय ढंग से चोरो ने रामाश्रय तिवारी के घर को निशाना बनाकर बीस हजार नकदी सहित तीन लाख के जेवरात लेकर चंपत हो गये। बताते चलें कि सुबह साढे चार बजे रामाश्रय तिवारी चैनल खोलकर टहलने चले गये। इसी का फायदा उठाकर चोरो ने दबे पांव घर मे प्रवेश किया और एक- एक कमरों को खंगालते हुए दूसरे तल पर पहुंचें, जहां दूसरे कमरे में बहू क्षमा तिवारी सो रही थी। उसके कमरे का दरवाजा बाहर से लॉक कर दिया, और दूसरे कमरे में रखे समानो को खंगालते हुए बैग से लगभग बीस हजार नकदी, लगभग तीन लाख का गहना, 4 चुडिया, नेकलेस, चेन, अंगूठी, पैजनी, पायल, मंगलसूत्र सहित कीमती समानो पर हाथ साफ कर दिया। इस बाबत जब दुल्लहपुर एस आई विजय यादव से बात हुई तो उन्होंने बताया कि अभी तक चोरी की कोई भी तहरीर नहीं मिली है।